दोबारा खुदाई को लेकर NHIDCL ने क्या कहा
उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में 12 नवंबर को हुए हादसे के बाद NHIDCL ने कहा कि आगे कार्य जारी तभी रखा जायेगा जब सुरक्षा के सभी बिन्दुओ को ध्यान में रखा जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी कोई भी घटना न घटित हो इस परियोजना की कार्यदायी संस्था NHIDCL एक सर्वेक्षण समिति का गठन किया है जिसके अनुरूप आगे का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा और आगे के लिए एक सवाल यह भी है कि जिस हिस्से का भू-स्खलन हुआ था उसका उपचार कैसे और कब होगा |
सिल्क्यारा के शुरू में है वीक जोन
एनएचआइडीसीएल के परियोजना प्रबंधक कर्नल दीपक पाटिल ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि सुरंग के मुहाने की बहुत ही कमज़ोर जोन है यह एक ऐसा जोन होता है जहाँ चट्टान कि क्षमता कमज़ोर होती है ,यहाँ काम कर रहे मजदूरों को इसकी जानकारी पहले से थी या नही यह बी एक बड़ा सवाल है

