Rajasthan Deputy CM Diya Kumari : लन्दन में पढ़ी-लिखी राजकुमारी दीया कुमारी को राजस्थान की डिप्टी चीफ मिनिस्टर बनाया गया है, दीया कुमारी जयपुर राजघराने की राजकुमारी हैं जो करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं,बीजेपी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह भजन लाल को मुख्यमंत्री बनाकर एक बार फिर सबको चौका दिया है,दीया कुमारी ने जयपुर की विद्याधरनगर सीट से चुनाव जीता है. इस सीट पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के करीबी नरपत सिंह राजवी का टिकट काटा गया था |
19 करोड़ रुपये की मालकिन हैं दिया कुमारी
चुनाव आयोग में जमा कराये गयी संपत्ति के अनुसार राजकुमारी के पास 75000 रुपए नकद तथा करीब 2,90,84,000 रुपए की धनराशी अलग-अलग बैंकों में जमा है, इनके नाम पर किसी भी तरह की कोई देनदारी नहीं है ,Rajasthan Deputy CM दीया कुमारी ने लंदन के पार्संस आर्ट एंड डिजाइन स्कूल से फाइन आर्ट्स डेकोरेटिव पेंटिंग में डिप्लोमा किया है तथा शेयर बाज़ार में भी इन्होंने 15 करोड़ से अधिक का इन्वेस्टमेंट किया हुआ है |
राजसमंद से जीता था लोकसभा चुनाव
दीया कुमारी को साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की राजसमंद सीट से बहुत बड़ी जीत मिली थी. उन्हें कुल वोटों का लगभग 70% वोट मिले, वह 5.5 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीती थीं.


