Exit Poll और Opinion Poll | एग्जिट पोल/ओपीनियन पोल
पांच राज्यों राजस्थान,मध्यप्रदेश,छतीसगढ़,तेलंगाना और मिजोरम में विधनासभा चुनाव हो चुके है जिनके नतीजे 3 दिसम्वर को आने वाले है इन नतीजो को लेकर लोगो में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है मानो ऐसा लग आरा है इन राज्यों के चुनाव परिणाम 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों की राह पक्की करेंगे जब चुनाव शुरू या ख़तम होते हैं तो आपने दो शब्द काफी सुने होंगे Exit Poll और Opinion Poll,आखिर क्या होते हैं एग्जिट पोल और ओपीनियन पोल आइये जानते हैं इन्ही दोनों शब्दों के बारे में |
एग्जिट पोल (Exit Poll) :
एग्जिट पोल एक तरह का चुनावी सर्वे होता है किसी भी राज्य के किसी भी पोलिंग बूथ पर जब उस क्षेत्र के मतदाता वोट डालकर आते हैं तो वह अलग-अलग कंपनी या सर्वे एजेंसी लोगो से उनके वोट के बारे जानकारी लेती हैं कि उन्होंने किसको वोट किया है तो उसी की गणना के आधार पर वह यह अनुमान लगाती हैं कि किस पार्टी को कितने वोट मिले हैं और उनको कितनी सीट मिलने जा रहीं है |इस तरह हर विधानसभा के प्रति-एक पोलिंग बूथ अलग-अलग न्यूज़ चेनल या सर्वे एजेंसी के लोग रहते हैं
ओपीनियन पोल(Opinion Poll)
ओपीनियन पोल किसी भी चुनाव चाहे वह लोकसभा का हो या विधान सभा का उनसे पहले कराया जाता है ,इस पोल में न्यूज़ चैनल जैसे India Today या सर्वे एजेंसी जनता से यह जानने की कोशिश करती है कि पिछले 5 सालों में मौजूदा सरकार ने कैसा काम किया है क्या वह उसके काम से संतुस्ठ है या नहीं यह सवाल अलग-2 मुद्दों पर अलग-2 होते है और जनता के जवाब के आधार पर सीटों का बटवारा किया जाता है |

