पहले ही दिन शो हुए हाउसफुल
इस साल रणवीर कपूर की फिल्म 'ANIMAL' रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म ने पहले ही दिन धमाकेदार एंट्री कर दी है, रणवीर कपूर की एंट्री बेहद ही धांसू अंदाज़ में होती है माना जा रहा है कि यह फिल्म रणवीर कपूर के करियर की सबसे हिट फिल्म साबित हो सकती है ,संदीप वागा रेड्डी निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स तोड़ सकती, इस फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही फैन्स का दिल जीत लिया था ऐसे में फिल्म को तो कमाल करना ही था साथ में बोबी देओल की एक्टिंग की भी काफी तारीफ हो रही है और इसके अलावा नेशनल कृष रश्मिका मन्दाना को रणवीर कपूर के साथ काफी पसंद कियाजा रहा है |

