2022 में किया वादा करने जा रही पूरा योगी सरकार
योगी सरकार ने 2022 के विधान सभा चुनाव के संकल्प पत्र में यह वादा प्रदेश की जनता से किया था, अब 2024 लोक सभा चुनाव को नजर में रखते हुए उस वादे को पूरा करने जा रही है ,परिवहन निगम के के बेड़े नयी बसों को खरीदने के लिए अतिरिक्त 100 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गयी थी |मुफ्त बस सेवा का लाभ उन महिलायों को मिल सकेगा जिनकी उम्र 60 से ऊपर है |
250-300 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ सकता है राजस्व पर
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया की इस सुविधा को देने से राजस्व पर 250 से 300 रुपए का अतिरिक्त सालाना खर्च आ सकता है ,मुफ्त बस की यात्रा मिलने से महिला यात्रियों की संख्या में इजाफा हो सकता है ,इस समय प्रदेश में रोजाना 80 से 85 महिलाएं यात्रा करती है और जब यह सुविधा मिलेगी तो यह संख्या बढ़कर एक लाख के पार हो सकती है ,प्रदेश सरकार मुफ्त बस सेवा की प्रतिपूर्ति महिला कल्याण विभाग से कराने के प्रयास में लगी हुई है |


