विष्णुदेव साय होंगे छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में लिया गया है फैसला |
बीजेपी ने विधान सभा चुनाव से पहले अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की थी जिसे आज यानि रविवार को साफ़ कर दिया गया है कि बीजेपी की तरफ से कौन मुख्यमंत्री पद का दावेदार होगा |
कुनकरी से बने हैं विधायक
छत्तीसगढ़ में एक विधानसभा सीट है कुनकुरी जहाँ से वह चुनाव जीतकर आये हैं ,विष्णुदेव साय अपनी सादगी के लिए जानेजाते हैं और छत्तीसगढ़ में आदिवासिओ खासे लोक प्रिय नेता हैं और आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की आबादी करीब 32 फीसदी है।साय ,नरेन्द्र मोदी के पहले कार्यकाल यानि 2014 की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं |
कौन हैं विष्णुदेव साह
छत्तीसगढ़ के अगले सीएम पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय होंगे. बीजेपी की विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया है. साय के पास 33 साल का राजनीतिक अनुभव है,अपने सरल स्वभाव के कारण बीजेपी के नेताओं में उनकी अच्छी साख है. संघ में अच्छी पकड़ रखने वाले विष्णुदेव साय, पूर्व सीएम रमन सिंह के भी बेहद करीबी माने जाते हैं. बीजेपी ने आदिवासी चेहरे पर दांव खेलते हुए विष्णुदेव को चुना जिनके पास राज्य से लेकर केंद्रीय राजनीति का अच्छा खासा अनुभव है. विधायक के तौर पर यह विष्णुदेव साय का तीसरा कार्यकाल है. उन्होंने इस बार कुनकुरी में कांग्रेस के उद मिंज को हराया. विष्णु देव को 87604 वोट मिले जबकि मिंज को 62063 वोट हासिल हुए थे. साय वर्ष 1990 से राजनीति में है. वह 1990 में संयुक्त मध्य प्रदेश में विधायक निर्वाचित हुए थे.

