इटली की प्रधानमंत्री Giorgia Meloni ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ की एक सेल्फी शेयर की है। जो देखते ही देखते वायरल हो गयी है उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसा क्या लिखा है जो वायरल हो गया है तो आइये जानते हैं |
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी PM मोदी के साथ अपने सोशल मीडिया (x) अकाउंट पर एक सेल्फी डाली है साथ ही उन्होंने एक कैप्शन #Melodi के साथ लिखा-अच्छे दोस्त के साथ ;आपको बता दें जॉर्जिया मेलोनी के INSTAGRAM पर 2.2 मिलियन फोलोवेर्स हैं | मेलोनी के कैप्शन को सोशल पर नरेन्द्र मोदी के साथ जोड़कर देखा जा रहा है ,प्रधानमंत्री मोदी की यह पिछले 10 महीनो में चौथी मुलाकात है ,अन्य देशों के नेता भी मोदी जी से मिले |
वायरल तस्वीर सोशल मीडिया अपर धडाधड शेयर किया जा रहा है |

